Shadi Anudan Yojana UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए एक नई योजना को शुरू किया है। इस योजना का नाम उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियों के विवाह के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से बेटी की शादी पर 51000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आईए जानते हैं क्या है इस योजना का उद्देश्य और कैसे कर सकते हैं आवेदन।
क्या है यूपी शादी अनुदान योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर, व सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों को बेटी की शादी के लिए 51000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें से ₹20000 की अनुदान राशि आवेदक के बैंक खाते में सीधी ट्रांसफर की जाती है।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों की बेटी के विवाह पर आर्थिक सहायता करना है। इस योजना के तहत एक परिवार अधिकतम दो कन्याओं के विवाद के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना से समाज में बेटी के जन्म के प्रति नकारात्मक सोच खत्म होती है।
किन किन दस्तावेज की होगी जरूरत
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, विवाह प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइट फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
आधार कार्ड लोन योजना
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- इस योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली कन्या की आयु 18 वर्ष तथा लड़के की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम दो कन्याएं लाभ उठा सकती हैं।
- इस योजना के लिए आवेदन शादी की तारीख से 90 दिन पहले करना होगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर नया पंजीकरण टैब के अंतर्गत सामान्य ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,पिछड़ा वर्ग आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।