PM Garib Awas Yojana 2025: जिनके पास अपना घर नहीं है उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध करवाया जाता है. जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है या जिनका मकान कच्चा है वह सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने लिए पक्का घर सुनिश्चित कर सकते हैं.
आज की इस खबर में हम जानेंगे कि प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना क्या है इसका लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है इत्यादि. ऐसे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे.
योजना के तहत बनाए जाएंगे 3 करोड़ से ज्यादा घर
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत भारत में आवास की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. ‘सभी के लिए घर’ मिशन का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवास मुहैया कराना है. 2024-25 के बजट में इस योजना की घोषणा हुई है जिसके तहत 3 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने 26 राज्यों के 2,508 शहरों की पहचान की है.
पूरे विस्तार से जाने क्या है योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है – पीएमएवाई-शहरी 2.0, जिसमें 1 करोड़ घर बनाए जाएंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिसमें 2029 तक 2 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा. इस खबर में हम जान सकते हैं कि PMAY के लाभार्थी कैसे चुने जाते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया किस प्रकार रहती है. ऐसे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ बना रहना होगा.
किस प्रकार करें प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना में आवेदन
- योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/पर जाना होगा.
- पीएम आवास योजना वेबसाइट के होम पेज पर ‘Citizen Assessment’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Apply Online’ पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको चार ऑप्शन नज़र आएंगे.
- आप अपनी स्थिति के अनुसार सही ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते है.
- अगले पेज पर अपना आधार नंबर और नाम भरना होगा.
- इसके बाद ‘Check’ पर क्लिक करके आधार डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा.
- पीएमएवाई ऑनलाइन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा व इसमें व्यक्तिगत जानकारी जैसे आय से जुड़ी जानकारी,पता,बैंक खाता विवरण,कैप्चा कोड,सभी जानकारी की ठीक से जांचना होगा.
- अब आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
प्रधानमंत्री होम लोन योजना फॉर्म
किस प्रकार डाउनलोड करें प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना का फॉर्म
- अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा.
- आपको अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तक पहुंचने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे.
- या तो आपको अपने पिता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा या फिर एसेसमेंट आईडी का उपयोग करना होगा.
- आपको कोई एक विकल्प चुनना होगा और जरूरी जानकारी भरनी होगी.
- अब आप अपना ऑनलाइन फॉर्म देख पाएंगे.
- आप प्रिंट पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
1 thought on “PM Garib Awas Yojana 2025: गरीबों के लिए योजना के तहत बनाए जाएंगे 3 करोड़ से ज्यादा घर”