Maiya Samman Yojana : झारखंड के मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सहायता के लिए एक नई योजना को शुरू किया है, जिसका नाम मैया सम्मान योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना अगस्त 2023 में शुरू की गई थी। शुरुआत में इस योजना के तहत महिलाओं को हजार रुपए प्रति महीना की आर्थिक सहायता दी जाती थी। लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया है। अगर आप भी झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको मैया सम्मान योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है इस योजना का उद्देश्य।
झारखंड सरकार ने शुरू की मैया सम्मान योजना
झारखंड सरकार ने 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत फिलहाल 56 लाख महिलाएं लाभ उठा रही हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से हजार रुपए प्रति महीना की आर्थिक सहायता दी जाती थी। अब इस योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। अभी तक 56 पॉइंट 61 लाख महिला के खाते में कुल 1415.44 करोड रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल झारखंड की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
- आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
- अगर महिला किसी और योजना के तहत लाभ ले रही हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मैया समान योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मैया सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अभी यहां आपको प्रज्ञा केंद्र लोगों विकल्प पर क्लिक करना हो गया। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड को डालकर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। अब आपको आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।