हरियाणा CET 2025: सरल पोर्टल की तकनीकी खामियों से अभ्यर्थी परेशान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) 2025 के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया इस समय अभ्यर्थियों के लिए सिरदर्द बन गई है। इसका मुख्य कारण है — सरल पोर्टल का लगातार ठप होना। हर दिन लाखों की संख्या में उम्मीदवार पोर्टल पर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन सर्वर की गड़बड़ियों के चलते उन्हें न तो OTP मिल पा रहा है और न ही फॉर्म सबमिट करने का विकल्प दिखाई दे रहा है।

जहाँ पहले प्रतिदिन 20–25 हजार आवेदन सरल पोर्टल पर दर्ज होते थे, अब यह संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। भारी ट्रैफिक के कारण पिछले चार दिनों से पोर्टल पूरी तरह से बंद पड़ा है, जिससे अभ्यर्थियों को कई बार प्रयास करने के बाद भी निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

तकनीकी समस्या बनी बाधा

चरखी दादरी, रेवाड़ी और हिसार जैसे जिलों के कई उम्मीदवारों ने शिकायत की है कि वे कई बार पोर्टल पर लॉग इन करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन या तो OTP प्राप्त नहीं होता या फिर सबमिट का विकल्प ही नदारद रहता है। कुछ उम्मीदवार रात के समय पोर्टल चलने का इंतजार करते हैं, तो कुछ अलग-अलग ब्राउज़र आज़माकर आवेदन करने का प्रयास कर रहे हैं — लेकिन परिणाम वही “शून्य” है।

हेल्पलाइन से भी नहीं मिल रहा समाधान

पोर्टल की दिक्कतों के चलते अभ्यर्थियों को हेल्पलाइन नंबर पर भी संतोषजनक सहायता नहीं मिल रही है। शिकायतें हैं कि हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर कॉल करने पर समाधान नहीं मिल पा रहा। विभाग ने जानकारी दी है कि पोर्टल को अब एक नए सर्वर पर स्थानांतरित किया जा रहा है ताकि वह अधिक ट्रैफिक को संभाल सके। उम्मीद जताई गई है कि पोर्टल 3 जून 2025 से सामान्य रूप से कार्य करेगा।

HSSC CET New Rules

CET 2022 के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना

जो उम्मीदवार 2022 की CET परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, उनके लिए भी विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। यदि उन्होंने पहले परीक्षा दी थी, लेकिन अब दोबारा आवेदन कर रहे हैं और ₹500 का विवरण शुल्क नहीं भरते, तो उनका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है। साथ ही, जिन अभ्यर्थियों ने 2022 में पंजीकरण किया था लेकिन प्रमाण पत्र नहीं बनवाया था, उन्हें इस बार पूरा शुल्क जमा कर दोबारा आवेदन करना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पूर्व की जानकारी इस बार मान्य नहीं होगी।

क्या करें अभ्यर्थी?

  • कम सर्वर लोड वाले समय जैसे देर रात को पोर्टल खोलने की कोशिश करें।
  • तकनीकी दिक्कत आने पर विभाग के हेल्पलाइन या ईमेल पर संपर्क करें।
  • आवेदन करते समय शुल्क का भुगतान करना न भूलें, अन्यथा आवेदन रद्द हो सकता है।

Leave a Comment