Haryana beej anudan yojana 2025 : हरियाणा में मूंग की खेती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को मूंग के बीज खरीदने पर 75% तक की सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को उच्च क्वालिटी के मूंग बीज दिए जाते हैं। अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं क्या है हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना का उद्देश्य और कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
क्या है हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के तहत इच्छुक किसान मूंग की खेती के लिए केवल 25% लागत पर मूंग बीज खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को 75% तक की सब्सिडी राशि दी जाती है। यह अनुदान राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के तहत सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए किसानों को हरियाणा के विकास निगम के सेल के अंदर से मूंग के बीज खरीदने होंगे।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के तहत केवल हरियाणा का मूल निवासी आवेदन कर सकता है।
- इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाएगा।
- किसान की फसल मेरी फसल मेरा ब्यौरे के अंतर्गत पंजीकृत होनी जरूरी है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण नंबर जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर फार्मर कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब अप्लाई फॉर एग्रीकल्चर स्कीम विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा वहां आपको ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रचार करें पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा यहां आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।