Bima Sakhi Yojana 2025: सरकार की तरफ से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई-नई योजनाएं संचालित की जाती रही है. इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को लाभ पहुंचाना तथा इन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इसी के चलते हमारे देश में महिलाओं के लिए एक और योजना की शुरुआत की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में महिलाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. सरकार की इस नई स्कीम का नाम Bima Sakhi Yojana 2025 है.
महिलाओं के लिए शुरू हुई बीमा सखी योजना 2025
योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको बीमा सखी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगें.हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप योजना में आवेदन कर सकती हैं और योजना का लाभ उठा सकती हैं. ऐसे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक बना रहना होगा.
सरकार की बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹7000 की राशि प्रदान की जाएगी. महिलाओं के लिए यह योजना एक नई उम्मीद की किरण लेकर आई है.
बीमा सखी योजना 2025 के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ
- महिलाओं को हर महीने 7000 रुपये वेतन मिलेगा.
- महिलाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
- महिलाओं को कार्य संबंधित डिजिटल ज्ञान के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी.
- महिलाओं को समाज में नई पहचान मिलेगी.
- तीन वर्षों में एक बीमा सखी को कुल ₹2 लाख से ज्यादातर मिल सकते हैं. इसके अतिरिक्त, यदि बीमा सखी ने पॉलिसी बेची है, तो उसे उस पॉलिसी पर कमीशन भी मिलेगा, जिससे उसका कुल लाभ और बढ़ सकता है.
नारी सम्मान योजना फॉर्म
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी योग्यता
- योजना में आवेदन करने वाली महिला कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- महिला की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए.
- महिला योजना के कार्यान्वयन क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए.
- महिला को प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक कार्य या समूह कार्य का अनुभव होना चाहिए.
- महिला को स्मार्टफोन और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- शैक्षिक प्रमाणपत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
किस प्रकार किया जा सकता है बीमा सखी योजना 2025 के तहत आवेदन
- आप चाहे तो अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है.
- बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक महिला को सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट के होमपेज पर “बीमा सखी योजना” के फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी, जिसे ठीक से भरना होगा.
- फिर आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
- अब आवेदन फॉर्म को एक बार चेक करना होगा और फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा.