Bijli Bill Surcharge Mafi Yojana 2025 : हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई योजना को शुरू किया है, जिसका नाम बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना है। यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है जिन्होंने काफी समय से अपना बिजली बिल नहीं भरा है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बकाया बिल पर 10% छूट और सौ प्रतिशत सर चार्ज माफी दिया जाएगा। आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस नई योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है इस योजना का उद्देश्य और कौन-कौन उठा सकता है इसका लाभ।
क्या है बिजली बिल सर चार्ज माफी योजना
ऊर्जा मंत्री अनिल बीच ने 6 मई 2025 को इस नई योजना के बारे में ऐलान किया है। यह योजना हरियाणा में 6 महीने के लिए चलाई जाएगी। यह योजना हरियाणा में आर्थिक तंगी के कारण जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं उन लोगों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाला उम्मीदवार अगर बकाया बिल का एकमुश्त राशि जमा करवाता है तो उसे 10% छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं उम्मीदवार का 100% सरचार्ज माफ होगा।
उदाहरण के तौर पर अगर किसी उपभोक्ता का ₹10000 का बिल बकाया है और उसका सर चार्ज 2000 है तो उसे केवल ₹9000 जमा करवाने होंगे। वहीं अगर आप बकाया बिल का भुगतान किस्तों में करते हैं तो आपको 50% सरचार्ज देना होगा।
किस किसको मिलेगा इस योजना का लाभ
- हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना के तहत केवल वहीं उपभोक्ता आवेदन कर सकते हैं जिनका बिजली बिल 200 यूनिट से कम है।
- इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोग, छोटे दुकानदार और किसान आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन हरियाणा में होना चाहिए।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस नई योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी बिजली बोर्ड विभाग में जाना होगा। यहां आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी लेनी होगी और आवेदन पत्र को लेकर भरना होगा। अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को जमा करवाना होगा। आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जाएगी। अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको इसका लाभ दिया जाएगा।