12Th Ke Bad Konsa Course Kare : विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा के बाद एक बहुत बड़ी चुनौती सामने आती है। 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों के लिए काफी सारे कोर्स ऑप्शन होते हैं। लेकिन इनमें से सही कोर्स का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है। आज हम आपको 12वीं कक्षा के बाद के कुछ चुनिंदा कोर्स के बारे में बताने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन सा कोर्स होगा बेस्ट।
कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर्स
जिन विद्यार्थियों ने अपनी 12वीं की कक्षा कॉमर्स से की है वह बीकॉम, बीबीए, CA या CS कोर्स कर सकते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट एक बहुत ही भरोसेमंद और सम्मानित कोर्स में से हैं। यह कोर्स आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट ही नहीं बल्कि कंपनी सेक्रेट्री कोर्स भी विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा है।
इसे भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। जो विद्यार्थी बिजनेस मैनेजमेंट और लीडरशिप में रुचि रखते हैं उनके लिए BBA कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है। यह कोर्स 3 साल का प्रोफेशनल कोर्स है। BBA करने के बाद आप MBA करके अपना भविष्य अच्छा बना सकते हैं।
साइंस के विद्यार्थियों के लिए कोर्स
साइंस साइड से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी काफी सारे बेहतरीन विकल्प हैं, जिनमें वह अपना कैरियर बना सकते हैं। 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएससी, बीसीए, डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स साइबर, सिक्योरिटी जैसे नए और ट्रेडिंग फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं कक्षा के बाद एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग जैसे कोर्स चुन सकते हैं। अगर आप तकनीकी क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं तो आप इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल कंप्यूटर साइंस सिविल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में से अपने पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।
आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए कोर्स
12वीं पास करने वाले आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद है। आर्ट्स के विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद बैचलर आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में अपना कैरियर बना सकते हैं। इतना ही नहीं 12वीं के बाद आर्ट्स के विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी चुन सकते हैं। आज के समय में इवेंट मैनेजमेंट भी एक बेहतरीन विकल्प है।
अगर आप वकालत में रुचि रखते हैं तो आप 12वीं कक्षा के बाद LLB या LLM कर सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप 12वीं कक्षा के बाद बैचलर आफ आर्ट्स और मास्टर डिग्री लेने के बाद टीचिंग क्षेत्र में जा सकते हैं।